JABALPUR

Sunday, March 31, 2013



GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF  PERSONNEL,PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO-2690
ANSWERED ON-21.03.2013
Increase in retirement age
2690 . SHRI P. BHATTACHARYA

(a) whether Government would increase retirement age of Central Government employees from 60 to 62 years;
(b) if so, the details there, by when it may be implemented; and
(c) if not, the reasons therefor?
ANSWER
Minister of State in the Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions and Minister of State in the Prime Minister’s Office. (SHRI V. NARAYANASAMY)



(a) to (c): As per Fundamental Rule 56(a) except as otherwise provided, every Government servant shall retire on attaining the age of 60 years. At present, there is no such proposal to increase the age of retirement of Government employees.
*****
Hindi Version:-


भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) * * *
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न* संख्याथ: 2690
(दिनांक 21.03.2013 को उत्त0र के लिए)
सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि
2690.  श्री पि. भट्टाचार्य :

क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) क्या सरकार केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु को 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करेगी;

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इसके कब तक लागू होने की संभावना है; और

(ग) यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?

उत्तगर
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्यस मंत्री तथा प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्यि मंत्री
(श्री वे. नारायणसामी)

(क) और (ग) : मूल नियमावली 56 (क) के अनुसार, अन्यथा प्रावधान की गई स्थिति को छोड़कर, प्रत्येक सरकारी सेवक 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने पर सेवानिवृत्त होगा । वर्तमान में, सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है ।

No comments:

Post a Comment