JABALPUR

Saturday, May 7, 2016

अलविदा कस्तूरबा नगर .......!!
पिछले चार वर्षों से कस्तूरबा नगर डाकघर में सब पोस्ट मास्टर की हैसियत से कार्यरत संभागीय सचिव संतोष नेमा का स्थानांतरण गढ़ा फाटक डाकघर हो गया है.इस दौरान प्रवर डाक अधीक्षक श्री अतुल तिवारी,श्री राजेश कुमावत,श्री अजिंक्य काले,सहायक डाक अधीक्षक श्री के के अवश्थी जी,श्री सी बी नामदेव जी डाकघर स्टाफ श्री अशोक कुमार पाण्डेय,श्रीमति बबिता अहिरवार,श्री ललित वर्मा,श्री एल जे पुराणिक श्री शैलेन्द्र लखन पाल,शर्मा जी,बधावन जी,दादा देवनाथ एवं यंहा की जागरूक सहयोगी आम जनता,ग्राहकों सभी के सक्रिय सहयोग, स्नेह और मार्गदर्शन के लिए में आप सभी का ह्र्दयतल से अत्यंत आभारी एवम् शुक्र गुजार हूँ,आप सभी का सादर नमन...! मुझे पूर्ण विस्वास है कि आगे भी यह सहयोग और स्नेह यूँ ही यथावत रहेगा.धन्यवाद....,,!!!





No comments:

Post a Comment