उस महान राष्ट्र भक्त को, हमारा लाखों लाख सलाम
कश्मीर से कन्याकुमारी तक, जिनका है एक मुकाम
कश्मीर से कन्याकुमारी तक, जिनका है एक मुकाम
मिसाइल मेंन ने वना मिसाइल,दिया एक नया पैगाम
ज्ञान विज्ञान में जिसे महारत,दिल मे गीता और कुरान
ज्ञान विज्ञान में जिसे महारत,दिल मे गीता और कुरान
युवाओं के प्रेरणा श्रोत, बढ़ाया जिन्होंने देश का मान
हर दिल अज़ीज़ हैं, हिन्दुस्तान की हैं आन बान शान
हर दिल अज़ीज़ हैं, हिन्दुस्तान की हैं आन बान शान
भारत रत्न से सम्मानित,सादगी जिनकी है पहचान
पोखरण परमाणु बम से ,दुनिया मे मचाया कोहराम
पोखरण परमाणु बम से ,दुनिया मे मचाया कोहराम
आपकी कर्मठता राष्ट्रीयता से,ऊंचा हुआ है इस्लाम
आपकी खिदमत में न जाने,कितने लिखे गए कलाम
आपकी खिदमत में न जाने,कितने लिखे गए कलाम
लेखकों.कवि,शायरों की,लेखनी भरी पड़ी हैं तमाम
हो भारत मां के लाडले, रामेश्वरम है जिनका धाम
हो भारत मां के लाडले, रामेश्वरम है जिनका धाम
"संतोष"नमन है उनको, उन्हें है कोटि कोटि प्रणाम"
No comments:
Post a Comment