JABALPUR

Saturday, March 21, 2015

नेसनल  जॉइंट कौंसल ऑफ़ ऑफ़ एक्शन के तत्वाधान में दिनांक 21 मार्च को एक विशाल रैली निकाली गई जिसमे डाक कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया ,डाक कर्मचरियों की एक रैली प्रधानडाकघर जबलपुर से रेलवे स्टेशन जबलपुर के प्लेटफार्म क्रमांक  छह तक कॉम एस के  नेमा ,बी.बी शर्मा एम के  निखार बलराम शर्मा डी के सिंह जी सी डेंगरा आदि के नेतृत्व में निकाली गई. प्लेटफार्म क्रमाक एक पर एक विशाल सभा आयोजित की गई. जिसमे श्री मुकेश गालव, अशोक शर्मा, गुहा ठाकुरता आदि ने सम्बोधित किया..सभी बक्ताओं ने आगामी २८ अप्रेल के संसद मार्च में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की .  

No comments:

Post a Comment