आम बजट संसद में पेश .हुआ
लेकिन आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं...? ये आम कर्मचारियों के लिए एक
चिंता का विषय है इस भीषण मेहगाई में छोटे कर्मचारी भी आयकर की परिधि में
हैं जिससे उनकी एक माह की आय का एक हिस्सा आयकर में ही चला जाता है जो
चिंता का विषय जरुर है...! इस बजट में सरकार को आय की सीमा अवश्य बढ़ानी
चाहिए थी. न ही बजट में केंद्रीय केंद्रीय कर्मचारियों के लिए किसी तरह
की कोई राहत दी गई है जबकि महगाई का बेतन में विलय, एवं अंतरिम राहत दी
जानी चाहिए थी जिससे कर्मचारियों में निराशा है...! सेना में एक रैंक एक
पेंशन स्वागत योग्य.है....!कुल मिलाकर बजट निराशाजनक ही रहा है....!
No comments:
Post a Comment